SUMMARY
Tata Avinya EV : नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का लुक बहुत स्टाइलिश है. यह स्टाइल ही इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है. इस कार में यूनिक T लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर्स और साथ ही 360 डिग्री पर घूमने वाली सीटें दी गई हैं.
ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा चर्चा वाली कार Avinya से पर्दा उठा दिया है. टाटा का कहना है कि 2025 तक Avinya ईवी को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करेगी. यह न्यू प्योर ईवी थर्ड जनरेशन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.
इस नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का लुक बहुत स्टाइलिश है. यह स्टाइल ही इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है. इस कार में यूनिक T लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर्स और साथ ही 360 डिग्री पर घूमने वाली सीटें दी गई हैं.
इस कार में लगी सभी लाइटें पूरी तरह से एलईडी होंगी. वहीं इस कार में बड़ा इंटीरियर स्पेस मिल जाएगा.
Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है. कंपनी ने Avinya में बड़ा बैटरी पैक भी दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जिससे पूरी गाड़ी 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी.
इसमें ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाने की संभावना है, यह दोनों मोटर्स एक एक्सेल को पॉवर देंगे जिससे कार की चारों पहियों को पवार मिलेगा.