SUMMARY
Tata motors car curvv latest news update : टाटा ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई ईवी कॉन्सेप्ट कार (Tata Curvv EV Car) पेश कर दी है.
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Tata CURVV EV है. एसयूवी डिजाइन के एक नए युग को परिभाषित करते हुए टाटा मोटर्स ने आज अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट CURVV को शोकेस कर दिया है
टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी. यहां तक की इसमें एडवांस सनरूफ जैसे मार्डन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
एसयूवी में ड्रैग को कम करने और रेंज बढ़ाने के लिए व्हील कवर भी शामिल हैं. ये कॉन्सेप्ट ईवी वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए मौजूद ईवी की तरह नजर आती है. हालांकि, आगामी टाटा कॉन्सेप्ट ईवी के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी.
इस कॉन्सेप्ट ईवी में पीछे की विंडस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कूप जैसी रूफलाइन दिखाई देती है. वहीं, रियर स्पॉइलर कर्व जैसा दिखाई देता है. इलेक्ट्रिक पेशकश में कूप-शैली की रूफलाइन के नीचे कुछ बेहतरीन रूफ रेल्स भी हैं