SUMMARY
मर्सिडीज ने अपनी नई कार को भारत में पेश की है. मर्सिडीज ने AMG E 53 Cabriolet 4MATIC+ नाम से इस कार को उतारा है. आइए जानते हैं कि इस कार की क्या क्या खूबियां हैं और इसको खरीदने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
कंपनी ने मर्सिडीज की AMG E 53 Cabriolet 4MATIC+ को 3 लीटर इन लाइन 6 विद 48V के साथ उतारा है. ये इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है.
ये कार पेट्रोल पर 429bhp पावर और बैट्री पर 21bhp पावर जेनरेट करेगी. इसके टॉर्क की बात करें तो वो इंजन पर 520Nm और बैटरी पर 250Nm की पावर जेनरेट करेगी.
इस कार की पावर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.5 सेकेंड्स में पकड़ सकती है.
इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. ये कार AMG 9 स्पीड TCT ट्रांसमिशन पर दौड़ने वाली कार है.
कंपनी ने इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये तय की है.