SUMMARY
देश में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. बीते साल की तुलना में इलेक्ट्रिक कार के मॉडल्स के साथ साथ सेल्स में भी काफी इजाफा हुआ है. आइए नजर डालते हैं कि भारत में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कौन कौन सी हैं?
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा की नेक्सॉन का है. टाटा नेक्सॉन ईवी की सितंबर महीने में कुल 2847 यूनिट्स बिकी हैं. नेक्सॉन दो अलग अलग वेरिएंट्स में मौजूद है. एक प्राइम और दूसरा मैक्स. नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा टिगोर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरे नंबर की ईवी कार है. टाटा ने सितंबर महीने में कुल 808 टिगोर ईवी कारों को बेचा है. ये कार एक बार की सिंगल चार्जिंग में 302 किमी का सफर तय करती है.
MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी ZS EV इलेक्ट्रिक कार उतार चुका है. सितंबर महीने में बिक्री की बात करें तो MG ने अपनी इस कार की कुल 412 यूनिट्स बेची हैं.
हुंडई कोना सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की सूची में चौथे नंबर पर है. हुंडई ने सितंबर महीने में कोना की 112 यूनिट बेची हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 452 किमी चलती है.
BYD e6 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवीं इलेक्ट्रिक कार है. चीनी कार कंपनी BYD ने अपनी e6 कार की 63 यूनिट बेची हैं.