SUMMARY
टोयोटा फुली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भारत में पहले से मौजूद कार कैमरी और अर्बन क्रूजर में पेश कर चुका है. अभी ये कहना मुश्किल है कि टोयोटा की कोरोला हाइब्रिड फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली पहली कार होगी या नहीं?
टोयोटा ने फ्लेक्स फ्यूल की सीरीज में अपनी नई कोरोला एलटिस हाइब्रिड को भारत में पेश कर दिया है. ये कार कोरोला ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च की है. ये कार एथनॉल-ब्लैंडेड फ्यूल पर दौड़ने में सक्षम है. फिलहाल ये कार भारत में बिक्री के लिए नहीं उतारी गई है. जानिए क्या है इस कार की खूबियां?
टोयोटा की कोरोला एलटिस हाइब्रिड फिलहाल ब्राजील के बाजार में बेची जा रही है. जो एथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यू यानि E85 पर दौड़ती है. ये कार पूरी तरह से हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित कार है.
टोयोटा फुली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भारत में पहले से मौजूद कार कैमरी और अर्बन क्रूजर में पेश कर चुका है. अभी ये कहना मुश्किल है कि टोयोटा की कोरोला हाइब्रिड फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली पहली कार होगी या नहीं?
फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कार दरअसल वो कार होती हैं जो एक से ज्यादा फ्यूल पर दौड़ सकती हैं. या वो फ्यूल मिक्चर के साथ भी चलती हैं. ये इंजन किसी भी अनुपात में मौजूद फ्यूल के साथ खुद को एडजस्ट करने में सक्षम होता है.
कनाडा, ब्राजील और अमेरिका में पहले से एथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल पर वाहन चलते हैं. ये कार 100 फीसदी पेट्रोल या 100 फीसदी एथेनॉल पर चलने में सक्षम होती हैं.