SUMMARY
Toyota ने नई Innova HyCross लॉन्च कर दी है. जानिए कंपनी ने अपनी इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस कार की कीमत क्या रखी है और कौन कौन से ऐसे फीचर्स हैं, जो पहली बार टोयोटा ने इस्तेमाल किए हैं.
Toyota ने नई Innova HyCross लॉन्च कर दी है. कीमत का खुलासा कंपनी अगले साल जनवरी में करेगी और उसी समय कंपनी इसकी डिलिवरी भी शुरू करेगी. जबकि कंपनी इसकी आज से बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.
इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें हाइब्रिड इंजन दिया गया है और यह देश की पहली Hybrid MPV (Multi purpose vehicle) व्हीकल है. इसमें दो इंजन्स का ऑपशन दिया गया है.
कंपनी का कहना है कि HyCross का माइलेज 21 KM है. Toyota HyCross में मैन्युअल गियर का ऑपशन नहीं दिया गया है.
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयर बैग के साथ डायनैमिक राडार क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, रियर क्रास ट्रैफिक अलर्ट, ऑटो हाई बिम, व्हिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Innova HyCross जरूर एक MPV सेगमेंट की गाड़ी है, लेकिन उसका लुक, स्टाइल और कंफर्ट एक क्रॉस ओवर SUV की तरह दिया हुआ है.