SUMMARY
वॉल्वो की XC40 इलेक्ट्रिक कार भारत में पहली डिलीवरी अहमदाबाद में हुई है. भारत के पहले ग्राहक अजय मोकरिया को यह कार डिलीवर हुई है. आइए जानते हैं कि कौन है अजय मोकरिया और वो क्या बिजनेस करते हैं?
वर्तमान में अहमदाबाद के रहने वाले अजय मोकरिया मूलतः पोरबंदर के मोकर गांव से हैं. देश की जानी मानी कुरियर कंपनी श्री मारुति कुरियर के एमडी हैं. कुरियर. उनकी ये कंपनी पिछले 37 साल से काम कर रही है.
मारुति कुरियर कंपनी की शुरुआत अजय मोकरिया के पिता राम भाई मोकरिया ने की थी. लेकिन पूरे देश में उसका विस्तार अजय मोकरिया ने किया है.
अजय मोकरिया की अगुआई में लॉजिस्टिक कंपनी भी चल रही है. मारुति सुजुकी के कार का लॉजिस्टिक का काम अजय मोकरिया की कंपनी ही कर रही है.
अजय मोकरिया की अगुआई में लॉजिस्टिक कंपनी भी चल रही है. मारुति सुजुकी के कार का लॉजिस्टिक का काम अजय मोकरिया की कंपनी ही कर रही है.
उन्होंने हाल में महिंद्रा के साथ 500 से ज्यादा ई-व्हीकल का करार भी किया है. जैसे जैसे जरुरत पड़ेगी वैसे वैसे कंपनी के बेड़े में शामिल करते जायेंगे.