SUMMARY
यामाहा ने 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर की नई रेंज पेश की है. हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाले ये स्कूटर ई20 ईंधन मानकों वाले इंजन से लैस हैं, जो काफी कम कार्बन का उत्सर्जन करते हैं. आइए देखते हैं इन स्कूटर्स की तस्वीरें.
यामाहा ने अपने इन स्कूटर्स के साथ कई नए फीचर्स दिए हैं. इनमें एक Fascino 125 Fi Hybrid है.
दूसरा स्कूटर Ray ZR 125 Fi Hybrid है. इस स्कूटर के कार्बन उत्सर्जन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid हाइब्रिड स्कूटर रेंज ब्लूटूथ से एनेबल्ड है.
इसके अलावा इस सीरीज में वाई-कनेक्ट ऐप राइडर को कई सुविधाजनक फीचर्स भी प्रदान करता है.
इस नई सीरीज में फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग स्थान की जानकारी, खराबी की सूचना, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.