SUMMARY
Aero India Show 2023: एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की ग्रोथ को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो 'एयरो इंडिया 2023'(Aero India 2023) बेंगलुरु में चल रहा है.
एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की ग्रोथ को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो 'एयरो इंडिया 2023'(Aero India 2023) बेंगलुरु में चल रहा है. DRDO सेमिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ''आजादी के बाद से अब तक हमारा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र अगर लगातार मजबूत हुआ है, तो DRDO की उसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. अपने रिसर्च और नवाचार से DRDO ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है.''
उन्होंने कहा '' पिछले कुछ वर्षों में देश ने तपस, AEW&C, मीडियम रेंज आर्टिलरी गन, हेलीकॉप्टर, राडार जैसे अत्याधुनिक मंच और हथियार प्रणाली विकसित किए हैं. दुनिया ने हमारी उपलब्धियों को नोटिस किया है.
रक्षा मंत्री ने कहा ''कई देश अब हमसे रक्षा उपकरण आयात कर रहे हैं, जबकि कई और देश भारतीय शस्त्र प्रणाली हासिल करने की प्रक्रिया में हैं।एयरोस्पेस उद्योग में LCA तेजस विमान गेम चेंजर साबित हो रहा है''
DRDO 12 अलग-अलग क्षेत्रों में उप-वर्गीकृत 330 से अधिक प्रोडक्ट को प्रदर्शित कर रहा है. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग एंड साइबर सिस्टम्स, एयरबोर्न सर्विलांस सिस्टम्स, सेंसर्स, कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एंड यूएवी, मिसाइल एंड स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स शामिल हैं.
लड़ाकू विमान और UAV क्षेत्र में AMCA, LCA तेजस MK2, TEDBF, आर्चर, तापस UAV, अभ्यास, ऑटोनॉमस स्टेल्थ विंग फ्लाइंग टेस्ट बेड शामिल हैं.
LCA तेजस एक सिंगल-इंजन, हल्का, अत्यधिक चुस्त, मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है. कई भारतीय और विदेशी रक्षा कंपनियों के बीच 75,000 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश वाले 251 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया 2023 नए भारत के विकास और मैन्युफैक्चरिंग स्किल का प्रदर्शन करेगा. इसका उद्देश्य 'आत्मनिर्भरता' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाना है.