SUMMARY
देश के सबसे ज्यादा राजनीतिक महत्व वाले उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम को भारत की राजनीति में नेताजी के नाम से भी पहचाना जाता था. अपनी कद्दावर छवि रखवे वाले मुलायम सिर्फ राजनीति के नहीं बल्कि असल जिंदगी के भी पहलवान थे.
देश के सबसे ज्यादा राजनीतिक महत्व वाले उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम को भारत की राजनीति में नेताजी के नाम से भी पहचाना जाता था. अपनी कद्दावर छवि रखवे वाले मुलायम सिर्फ राजनीति के नहीं बल्कि असल जिंदगी के भी पहलवान थे. जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुघर सिंह यादव और माता का नाम मूर्ति देवी था. नेताजी के पास तीन तीन डिग्रियां थीं.
मुलायम सिंह यादव ने अपनी राजनीति की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी राज नारायण और समाजवादी राम मनोहर लोहिया के साथ की थी. मुलायम पहली बार साल 1967 में विधानसभा चुनाव के लिए चुने गए थे.
राजनीति में अपना वर्चस्व कायम करते हुए मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए थे. इसके बाद मुलायम सिंह ने अपनी अलग समाजवादी पार्टी का गठन किया था.
1992 में मुलायम सिंह कांग्रेस और जनता दल के सहयोग से दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए थे. तब से लेकर अभी तक मुलायम सिंह ने देश और प्रदेश की राजनीति में अपनी धमक कायम की है.