SUMMARY
ATM Loot Video: एटीएम लूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एटीएम लूट के बाद भाग रहे चोरों से नोट सड़क पर फैल गए और चारों ओर बिखर गए. आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला और फिर इसके बाद क्या हुआ?
तेलंगाना के जगित्याल जिले की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में लाखों रुपए के नोट सड़क पर फैले हुए उड़ रहे हैं. ये मामला दरअसल एटीएम लूट का है.
पूरा मामला ये था कि तेलंगाना में चार लुटेरों ने एक एटीएम को काटकर लूट लिया लेकिन जब वो उसे लेकर भागे तो 19 लाख के नोट नीचे गिर गए.
चोर पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे लेकिन इस भागादौड़ी में 19 लाख के नोट सड़क पर बिखर गए. खबर के मुताबिक अलार्म बजने के बाद पुलिस का गश्ती दल उनके पीछे लग गया.
चोरों का पीछा करते हुए पुलिस की टीम ने चोरों की कार को टक्कर मारी लेकिन इसके बावजूद वो रुके नहीं और नोटों का बॉक्स सड़क पर गिर गया.
सड़क पर आती जाती गाड़ियों की नोट के बॉक्स से टक्कर लग गई और नोट सड़क पर फैल गए.