SUMMARY
बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली-मुंबई समेत कई एयरपोर्ट पर भीड़ की खबरें आ रही है. इस पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा आदेश दिया है.
एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के लिए तीन कदम उठाने को कहा है. पहला सिक्योरिटी ऑफिसर्स को बढ़ाने का आदेश दिया गया है ताकि जल्दी से जल्दी सिक्योरिटी क्लियरेंस हो सके. दूसरा उन्होंने सामान को ले जाने वाली ट्रॉली बढ़ाने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने सभी यात्रियों के डिजी ऐप इस्तेमाल करने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट पर बढ़ती हुई भीड़ के मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट पर जाकर जायजा लिया. इसके बाद इस बारे में सूचना जारी की गई.
एयरपोर्ट पर बढ़ती हुई भीड़ की समस्या को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह सूचना जारी करने के लिए कहा. अब से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए साढ़े तीन घंटे और डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ने के लिए ढाई घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी होगा. पैसेंजर्स की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इस बारे में सूचना जारी की है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को प्रश्नोत्तरकाल के दौरान बताया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यह इस बारे में सूचना भी जारी कर दी है और यात्रियों को एयरपोर्ट पहले चले आने को कहा गया है.