SUMMARY
BCCI ने महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस को लेकर ऐतिहासिक फैसला किया है. बीसीसीआई ने पुरुष-महिला क्रिकेटर्स को समान फीस देने का फैसला किया है. BCCI के सचिव जय शाह ने इसको लेकर आज बड़ा ऐलान किया.
BCCI ने महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस को लेकर ऐतिहासिक फैसला किया है. बीसीसीआई ने पुरुष-महिला क्रिकेटर्स को समान फीस देने का फैसला किया है. BCCI के सचिव जय शाह ने इसको लेकर आज बड़ा ऐलान किया.
बीसीसीआई के ऐलान के बाद अब महिला क्रिकेटर्स को प्रति एक टेस्ट मैच के 15 रुपये मिलेंगे.
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट करके महिला क्रिकेटरों की फीस को पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर करने का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अब महिला क्रिकेटरों को टेस्ट मैच, वनडे मैच और टी20 मैच में पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस मिलेगी.
अपने ट्वीट में सेक्रेटरी जय शाह ने लिखा कि "भेदभाव खत्म करने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम महिला क्रिकेटरों के लिए बीबीसीआई कॉन्ट्रेक्ट में इक्विटी वेतन की नीति लागू कर रहे हैं.
पहले महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स की सैलरी में काफी अंतर था. सीनियर महिला क्रिकेटर्स को जहां औसतन 20,000 रुपये रोज मिलता है, वहीं सीनियर पुरुष खिलाड़ी रोज 60,000 रुपये मिलते हैं.