SUMMARY
Budget 2023- आम बजट 2023 की तैयारियां तेज हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक हुई. इंडस्ट्री और एक्सपर्ट्स के साथ अहम बैठक हुई. बैठक में वित्त राज्यमंत्री, वित्त सचिव शामिल थे. बैठक में DIPAM सचिव भी शामिल थे. बैठक में इंफ्रा, क्लाइमेट चेंज एक्सपर्ट्स भी थे.
वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट (India Budget) संसद में एक फरवरी, 2023 को पेश किया जाएगा. भारत का केंद्रीय बजट कई विभागों के आपसी विचार-विमर्श के बाद तैयार किया जाता है.
इसमें वित्त मंत्रालय, नीति आयोग समेत सरकार के कई अन्य मंत्रालय भी शामिल होते हैं. वित्त मंत्रालय खर्च के आधार पर गाइडलाइन जारी करता है और इस पर मंत्रालयों द्वारा अपनी ओर से फंड की मांग बताई जाती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री-बजट मीटिंग में 24 नवंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक सर्विसेज एंड ट्रेड ग्रुप के साथ मीटिंग करेंगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक सोशल सेक्टर जिसमें हेल्थ, एजुकेशन, RD, वाटर एंड सेनिटेशन ग्रुप शामिल हैं के साथ बैठक करेंगी.
प्री-बजट मीटिंग में 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12:15 बजे तक ट्रेड यूनियन और लेबर ऑर्गनाइजेशन के साथ मीटिंग होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे के दौरान वित्त मंत्री इकोनॉमिस्ट ग्रुप के साथ बैठक करेंगी.