होमफोटोबिजनेसउदयपुर के दिग्विजय सिंह ने 20 हजार में शुरू किया चॉकलेट बिजनेस, अब कर रहे लाखों में कमाई

उदयपुर के दिग्विजय सिंह ने 20 हजार में शुरू किया चॉकलेट बिजनेस, अब कर रहे लाखों में कमाई

उदयपुर के दिग्विजय सिंह ने 20 हजार में शुरू किया चॉकलेट बिजनेस, अब कर रहे लाखों में कमाई
Profile image

By Local 18  Feb 27, 2023 6:37:07 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Business Success in Hindi: 10वीं कक्षा के दौरान घर में चॉकलेट बनाना शुरू किया और आज सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे है. दरअसल कोरोना के समय दिग्विजय सिंह 10वीं कक्षा में थे. लॉकडाउन के समय यूट्यूब के जरिए चॉकलेट बनाना शुरू किया.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

चॉकलेट खाना और खिलाना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन चॉकलेट के जरिए अपना स्टार्टअप शुरू कर इस युवा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कुछ ऐसा ही उदयपुर के दिग्विजय सिंह ने किया है.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

10वीं कक्षा के दौरान दिग्विजय ने घर में चॉकलेट बनाना शुरू किया और आज सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे है. दरअसल कोरोना के समय दिग्विजय सिंह 10वीं कक्षा में थे. लॉकडाउन के समय यूट्यूब के जरिए चॉकलेट बनाना शुरू किया.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

दिग्विजय सिंह ने Local18 को बताया कि उन्होंने अपने घर के बेसमेंट में इनकी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. जिससे वे अब अपनी कंपनी साराम के नाम से चला रहे है.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

देश के एयरपोर्ट और मुख्य फाइव स्टार होटल्स में भी उनकी चॉकलेट की डिमांड बढ़ी है. वे न सिर्फ चॉकलेट बना रहे है बल्कि इसकी पैकेजिंग और सेलिंग भी ऑनलाइन माध्यमों से कर रहे है. उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत 20 हजार रुपए से की थी. इसके बाद इन्होंने चॉकलेट बिन से चॉकलेट बनाना शुरू किया. अब यह 3 टाइप की चॉकलेट बना रहे है.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

इसमें डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट और व्हाइट चॉकलेट बना रहे है. अब हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपए को आय भी इसको इससे हो रही है. इसके साथ अब आसपास की करीब 15 महिलाएं और भी जुड़ी है. जिन्हें बहुत कम समय में अच्छी इनकम मिल रही है. दिग्विजय ने बताया कि उनकी पिछले साल दिवाली सीजन के मौके पर देश भर में सिक्योर मीटर कम्पनी के जरिए चॉकलेट सप्लाई हुई थी. Saraam.co.in udaipur के जरिए इनसे संपर्क कर सकते है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng