SUMMARY
सिनेमाघरों से अक्सर आम दर्शकों की शिकायत टिकट के महंगे होने की होती है. लेकिन इन दिनों अचानक ऐसा क्या हुआ कि 100 रुपये से भी कम में सिनेमाघर दर्शकों को फिल्म दिखा रहे हैं. 20 जनवरी को आप अपनी पसंदीदा फिल्म को 99 रुपये में देख सकते हैं. जानिए इसके पीछे का कारण?
सिनेमाघर 20 जनवरी को 99 रुपये के टिकट पर फिल्में दिखा रहे हैं. इससे पहले नेशनल सिनेमा डे पर टिकट का दाम 75 रुपये था. लेकिन सवाल उठता है कि अक्सर महंगा बिकने वाला टिकट क्यों सस्ता हुआ है?
फिल्म एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिनेमाघरों की इस स्ट्रैटेजी के पीछे उनके पास कोई दमदार नया कंटेंट नहीं है.
करीब एक महीने पहले रिलीज हुई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 का कलेक्शन भी अब इतना जानदार नहीं रहा है.
नई बॉलीवुड फिल्म जैसे सर्कस, कुत्ते और लकड़बग्गा को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. सिनेमा घर वाले चाहते हैं कि दर्शक सस्ते टिकट के बहाने आएं.
सिनेमाघरों की कोशिश है कि सस्ते टिकट के चलते शुक्रवार को दर्शक आएं ताकि वीकेंड पर फायदा मिल सकता है.