SUMMARY
चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट काफी कोहराम मचा रहा है. BF.7 वेरिएंट के लगातार नए केस चीन में सामने आ रहे हैं. भारत में भी इस वेरिएंट के चार केस सामने आ चुके हैं. सरकार ने पहले से ही इसको लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आइए जानते हैं कि IMA ने कोरोना को लेकर क्या गाइडलाइन जारी की है.
IMA ने कहा है कि सभी लोगों को अब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
नई एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर लगाना चाहिए.
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
हाथों के जरिए अगर इंफेक्शन का शिकार होने से बचने के लिए आपको लगातार हाथ धोते रहना चाहिए.
- सरकार ने कोरोना इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वो सार्वजनिक समारोह में न जाएं.
अगर कोरोना के नए वेरिएंट का शिकार होने से बचना है तो अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करने से बचें.
IMA ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि जिन्होंने वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लिया है, वो सावधानी के तहत ले सकते हैं.