होमफोटोबिजनेसबिरयानी प्रेमियों का नया अड्डा, यहां पीतल की थाली पर परोसी जाती है बिरयानी, स्वाद लाजवाब

बिरयानी प्रेमियों का नया अड्डा, यहां पीतल की थाली पर परोसी जाती है बिरयानी, स्वाद लाजवाब

बिरयानी प्रेमियों का नया अड्डा, यहां पीतल की थाली पर परोसी जाती है बिरयानी, स्वाद लाजवाब
Profile image

By Local 18  Feb 21, 2023 3:48:31 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

खाने के शौकीनों के लिए बिरयानी सिर्फ खाना नहीं बल्कि एक इमोशन है. बेमिसाल स्वाद वाली बिरयानी की बात करते ही दिमाग में बैरकपुर की दादा बौड़ी बिरयानी का नाम आता है.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

खाने के शौकीनों के लिए बिरयानी सिर्फ खाना नहीं बल्कि एक इमोशन है. बेमिसाल स्वाद वाली बिरयानी की बात करते ही दिमाग में बैरकपुर की दादा बौड़ी बिरयानी का नाम आता है. लेकिन उत्तर 24 परगना के कई लोगों से अनजान दादा बौदी की बिरयानी सिर्फ बैरकपुर में ही नहीं बल्कि हाबरा में भी है! लेकिन यह कहना बेहतर है कि नाम न पहनें.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

बैरकपुर के दादा बौदिर बिरयानी का इस दादा बौदिर बिरयानी से कोई संबंध नहीं है. ये है नयनताई हबरा के दादा बौदी की बिरयानी की दुकान. हालांकि, हबरा की यह बिरयानी की दुकान खाने के शौकीनों की सूची में सबसे ऊपर है.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

दुकान पर जहां बिरयानी की व्यवस्था है, वहीं दादा बाउदी की मोबाइल कार भी आसपास के विशाल क्षेत्र में घूमती है. दादा बाउदी की यह बिरयानी क्षेत्र के खाने के शौकीनों को घर-घर मिल रही है. यह क्षेत्र में बिरयानी प्रेमियों के लिए एक अतिरिक्त इलाज है.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

हालांकि झा बैरकपुर में दादा बाउदी की बिरयानी की दुकान की तरह आकर्षक नहीं हैं, इस बिरयानी की दुकान में बैठने की एक छोटी सी जगह है. इस जगह को रंग-बिरंगी रोशनी से भी खूबसूरती से सजाया गया है. दुकान में परिवार या दोस्तों के लिए खाने की व्यवस्था भी है. हाबरा नगर पालिका से देशबंधु पार्क के बीच में जेसोर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने दादा बौदी की बिरयानी की दुकान देखी जा सकती है.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

इस दुकान पर दोपहर से ही बिरयानी खाने के लिए काफी संख्या में लोगों का तांता लगा रहता है. मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी के साथ-साथ कुछ और चीजें यहां मिलती हैं. मटन बिरयानी फुल टाका 250 और हाफ टाका 160, चिकन बिरयानी 190 फुल और हाफ टाका 140.

बिजनेस
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

दुकान पर आने वाले बिरयानी प्रेमियों का कहना है कि बिरयानी का स्वाद लाजवाब होता है. साथ ही मात्रा भी पर्याप्त है. हालांकि, हबरा के दादा बौदी ने विशेष रूप से कलापता पर पीतल की थाली में परोसी जाने वाली बिरयानी का ध्यान आकर्षित किया.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng