SUMMARY
अगर आपको देहरादून की संडे मार्केट से खरीदारी करनी है तो आप हार्ट ऑफ द सिटी घंटाघर जाएं जहां से कुछ ही दूरी पर रेंजर्स ग्राउंड मौजूद है.
देहरादून में वैसे तो पलटन बाजार, इंदिरा मार्केट, तिब्बती मार्केट, धमावाला बाजार जैसी कई मार्केट है लेकिन अगर साप्ताहिक मार्केट की बात करें तो यहां रेंजर्स ग्राउंड में संडे मार्केट लगा करता है, जहां बहुत ही कम दाम में हर सामान उपलब्ध होता है. यहां आपको दिल्ली के बाजारों के जितने दाम के सामान मिल जाएंगे.
रेंजर्स मैदान में साप्ताहिक मार्केट हर रविवार को लगाया जाता है जहां उचित दाम पर सभी सामान मिल जाते हैं. रविवार को छुट्टी होने के चलते लोग अपने परिवार के साथ शहर में घूमने आते हैं और साप्ताहिक मार्केट से होकर जाते हैं क्योंकि यह मेले जैसा लगता है. खरीदारी के साथ परिवार संग घूमना भी हो जाता है. बच्चों के लिए यहां कुछ छोटे-मोटे झूले भी लगे हैं.
बता दें कि देहरादून में साप्ताहिक मार्केट पिछले 3 दशकों से लग रहा है. पहले रेंजर्स ग्राउंड में यह साप्ताहिक बाजार नहीं लगाया जाता था बल्कि पहले पलटन बाजार में लगाया जाता था. उसके बाद इसे तिब्बत मार्केट पर शिफ्ट किया गया लेकिन बाजार के चलते ट्रैफिक जाम होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने इसे शिव धारा शिफ्ट कर दिया.
शहर से दूर होने के चलते लोग वहां ज्यादा संख्या में नहीं जा रहे थे. तब जाकर रेंजर्स ग्राउंड में साप्ताहिक मार्केट लगने लगा जहां दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं.
लेडीस, जेंट्स और किड्सवेयर यहां सही दामों में मिल जाते हैं. जींस की पेंट के दाम यहां 150 से लेकर 500 तक है तो वहीं शर्ट आपको 200 से 300 तक में मिल जाएगी.
लेडीज वेयर में गाउन, सूट, टीशर्ट, टॉप और जींस आदि कम दामों में यहां उपलब्ध है.जो गाउन आपको मार्किट ने 2000-3000 में मिलता है वह आपको यहां 1000 रुपए तक की रेंज में मिल जाएगा. बच्चों के लिए शॉट्स हो या फ्रॉक हो एक से बढ़कर एक ड्रेस कम रेंज में यहां उपलब्ध है.
यहां जूतों की अगर बात करें तो संडे मार्केट में 200 रुपए, 300 रुपए, 500 रुपए और 700 रुपए में अच्छी क्वालिटी के जूते मिल जाएंगे. गमले,फूल और कांच के सजावटी सामान व बर्तन भी यहां मिल जाते हैं. आप अपने घर की जरूरत की चीजें भी यहां से ले सकते हैं.
इसके अलावा यहां आपको ड्राई फ्रूट्स, बच्चों के खिलौने, मसाले घर घर के जरूरी सामान सही दाम पर मिल जाएंगे.