होमफोटोबिजनेसअब न्यूयार्क फैशन वीक में छाई भारत के इस गांव की बेटी, मंदिर में चढ़े फूलों से बनाई ड्रेस

अब न्यूयार्क फैशन वीक में छाई भारत के इस गांव की बेटी, मंदिर में चढ़े फूलों से बनाई ड्रेस

अब न्यूयार्क फैशन वीक में छाई भारत के इस गांव की बेटी, मंदिर में चढ़े फूलों से बनाई ड्रेस
Profile image

By Local 18  Mar 3, 2023 7:50:57 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सक्ती जिले की छोटे से गांव की बेटी ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि उसकी बनाई ड्रेस न्यूयॉर्क फैशन वीक में छा गई.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

मंदिर में चढ़े फूलों से बनाए इको फ्रेंडली फेब्रिक (Eco Friendly Fabric) से बने ड्रेस की जमकर तारीफ हो रही है. गांव डभरा नगर में रहने वाले व्यावसायिक परिवार की बेटी फैशन डिजाईनिंग की स्टूडेंट रिया अग्रवाल और टीम द्वारा बनाई गई इको ड्रेस की प्रेजेंटेशन न्यूयॉर्क फैशन वीक के 7 वें सीजन में हुई.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

रिया के बनाए गए ड्रेस की खास बात यह है कि मंदिरों में चढ़ने वाले वेस्टेज हुए फूलों को एकत्रित करके इसे तैयार कर फेब्रिक बनाया गया है.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

जिसमें लगभग एक महीने का वक्त लगा है. इसे डिजाइन करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स की फैशन एक्सपर्ट जिन्तारे जनकुनीने ने गाइड किया.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

पहले ऐसे 50 डिजाइन तैयार किए थे, जिसमें से उन्होंने एक ही डिजाइन को फाइनल किया. इसे डिजाइन करने के लिए पहले लैब में कई सारे लेवल पर काम किया गया. उसके बाद ड्रेस डिजाइन हुई.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

रिया की सफलता से उसके माता पिता काफी खुश है. माता-पिता का कहना है कि हमारी बेटी बचपन से ही फैशन को लेकर उत्साहित दिखती रही है. इसीलिए हमने उसके मन मुताबिक ही फैशन कॉलेज में दाखिला कराया. जहां वो अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर रही है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng