होमफोटोबिजनेसऑफिस और घर की टेंशन जाएंगे भूल, आपको फूलों की घाटी में मिलेगा हर पल सुकून

ऑफिस और घर की टेंशन जाएंगे भूल, आपको फूलों की घाटी में मिलेगा हर पल सुकून

ऑफिस और घर की टेंशन जाएंगे भूल, आपको फूलों की घाटी में मिलेगा हर पल सुकून
Profile image

By Local 18  Mar 1, 2023 5:14:02 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

उत्तराखण्ड के चमोली जिले में वैसे तो मंदिर, पर्यटक स्थल,ट्रेकिंग प्लेस,ताल, झरनें, प्रयाग जैसे कई जगहें हैं जहां आप घूम सकते हो लेकिन इस रिपोर्ट में आपको हम इन सब से इतर एक ऐसी घाटी के बारे में बताएंगे जो अपने फूलों के खुशबू से हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

फूलों की घाटी पहुंचने पर आपको पर्वतों से घिरी हुई घाटी में फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी. जो अपनी खूबसूरती के लिए भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपनी पहचान रखती है.वर्ष 2005 में विश्व धरोहर समिति द्वारा फूलों की घाटी को विश्व धरोहर सूची में भी शामिल किया है.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

पूरी घाटी दुर्लभ और विदेशी हिमालयी फूलों से भरी हुई है. यहां फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमुलस, ब्लू पोस्पी, ब्लूबेल, डेकी, हुक्क, हौली, पेजी आदि शामिल हैं. हालांकि यहां का ब्रह्म कमल सबसे खूबसूरत है, जिसे उत्तराखंड का राज्य फूल भी कहा जाता है. यहां पर पाए जाने वाले तरह तरह के सुंदर फूल पर्यटकों को अपनी तरफ खींचते हैं.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

चमोली के गोविंदघाट पहुंचने के लिए देहरादून,ऋषिकेश से परिवहन निगम की बस, टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं. गोविंदघाट से फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए आपको 19 किमी का सफर तय करना होगा.गोविंदघाट से पैदल भ्यूंडार एवं घांघरिया होते हुए यहां पहुंचा जाता है.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

फूलों की घाटी तक पहुंचने वाले रास्ते में कई खूबसूरत पुल, ग्लेशियर और झरने भी देखने को मिलेंगे. घाटी में कई दुर्लभ प्रजाति के फूल भी देखने को मिलेंगे.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

किंवदंती है कि रामायण काल में हनुमान संजीवनी बूटी की खोज में इसी घाटी में पधारे थे. इस घाटी का पता सबसे पहले ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथ और उनके साथी आर एल होल्डसवर्थ ने लगाया था, जो संयोग से 1931 में अपने कामेट पर्वत के अभियान से लौट रहे थे इसकी सुंदरता देखकर वें बहुत प्रभावित हुए और 1937 में पुनः वे यहां वापस आए और 1938 में "वैली ऑफ फ्लावर्स" नाम से किताब प्रकाशित की.

बिजनेस
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )


घूमने के लिए कौन सा है सही समय?फूलों की घाटी का अगर आपको भी दीदार करना है तो जुलाई, अगस्त, सितंबर का महीना बेस्ट रहेगा,और इसके साथ ही साथ घाटी में सितंबर माह में ब्रह्मकमल भी खिलते हैं.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng