होमफोटोबिजनेसIT नौकरी से भी ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित हुआ पोहा बिजनेस, एक महीने में कमाए 60 लाख रु

IT नौकरी से भी ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित हुआ पोहा बिजनेस, एक महीने में कमाए 60 लाख रु

IT नौकरी से भी ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित हुआ पोहा बिजनेस, एक महीने में कमाए 60 लाख रु
Profile image

By Local 18  Feb 15, 2023 10:04:54 AM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Pohewala: नागपुर की फेमस ब्रांड पोहेवाला कामयाबी के सफर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अब तक 13 आउटलेट्स खुल चुके हैं.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

पोहा का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. पोहा को बनाने के कई तरीके हैं, इनमें से एक है तारी पोहा, जो नागपुर में काफी फेमस है. नागपुर के दो पढ़े-लिखे युवाओं ने इसी का बिजनेस शुरू किया और लखपति बन गए.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

नागपुर की फेमस ब्रांड Pohewala, दो बेहद पढ़े लिखे युवाओं की मेहनत की कहानी है. एक दोस्त Chahul Balpande ने MBA पूरा किया जबकि दूसरे दोस्त Pawan Wadibhasme ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. दोनों ने नागपुर में पोहे का बिजनेस शुरू किया. इसके लिए कुछ बिजनेस स्ट्रैटेजी तैयार की.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

मई 2018 में उन्होंने रात में कुछ घंटों के लिए पोहा बेचा. वो रात में दस बजे से सुबह 6 बजे तक पोहे बेचते थे. दोनों ने वेबसाइट भी शुरू की. उन्होंने पोहे की ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल की. चाहुल बलपांडे के मुताबिक उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ बिजनेस शुरू किया.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

उनका मकसद सिर्फ पोहे बेचना नहीं था. रिसर्च कर उन्होंने अलग अलग किस्म के पोहा बेचे. उन्होंने ऑर्गेनिक पोहे बेचने की भी शुरुआत की. उन्होंने पोहे की कुल 13 वैरायटी तैयार की.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

ब्रांड से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. हर आउटलेट पर एक महीने में 4 से 5 लाख रुपए की कमाई होती है. हर आउटलेट की महीने भर की कमाई 50 से 60 लाख रुपये तक है. उनका कहना है कि इस पढ़ाई की वजह से ही वे बेहतर तरीके से बिजनेस शुरू कर सके.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng