SUMMARY
Pohewala: नागपुर की फेमस ब्रांड पोहेवाला कामयाबी के सफर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अब तक 13 आउटलेट्स खुल चुके हैं.
पोहा का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. पोहा को बनाने के कई तरीके हैं, इनमें से एक है तारी पोहा, जो नागपुर में काफी फेमस है. नागपुर के दो पढ़े-लिखे युवाओं ने इसी का बिजनेस शुरू किया और लखपति बन गए.
नागपुर की फेमस ब्रांड Pohewala, दो बेहद पढ़े लिखे युवाओं की मेहनत की कहानी है. एक दोस्त Chahul Balpande ने MBA पूरा किया जबकि दूसरे दोस्त Pawan Wadibhasme ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. दोनों ने नागपुर में पोहे का बिजनेस शुरू किया. इसके लिए कुछ बिजनेस स्ट्रैटेजी तैयार की.
मई 2018 में उन्होंने रात में कुछ घंटों के लिए पोहा बेचा. वो रात में दस बजे से सुबह 6 बजे तक पोहे बेचते थे. दोनों ने वेबसाइट भी शुरू की. उन्होंने पोहे की ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल की. चाहुल बलपांडे के मुताबिक उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ बिजनेस शुरू किया.
उनका मकसद सिर्फ पोहे बेचना नहीं था. रिसर्च कर उन्होंने अलग अलग किस्म के पोहा बेचे. उन्होंने ऑर्गेनिक पोहे बेचने की भी शुरुआत की. उन्होंने पोहे की कुल 13 वैरायटी तैयार की.
ब्रांड से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. हर आउटलेट पर एक महीने में 4 से 5 लाख रुपए की कमाई होती है. हर आउटलेट की महीने भर की कमाई 50 से 60 लाख रुपये तक है. उनका कहना है कि इस पढ़ाई की वजह से ही वे बेहतर तरीके से बिजनेस शुरू कर सके.