SUMMARY
Ganga Vilas Cruise: एमवी गंगा विलास क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है एवं यह आराम से 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है. इसमें तीन डेक हैं. 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर कुल 18 सुइट हैं, जिसमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
22 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ गंगा विलास लग्जरी क्रूज कल पटना पहुंचा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे. एमवी गंगा विलास क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है एवं यह आराम से 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है. इसमें तीन डेक हैं. 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर कुल 18 सुइट हैं, जिसमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 रिवर सिस्टम में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. इस दौरान यह 51 दिनों में वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स , नेशनल पार्क्स, नदी घाटों, बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 टूरिस्ट स्पॉट्स को कवर करेगा.
एमवी गंगा विलास के यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थानों पर रुकने के साथ-साथ भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है, जिसकी शुरुआत फेमस वाराणसी की गंगा आरती से होगी.
सफर के दौरान यह बौद्ध धर्म के लिए आस्था के केंद्र सारनाथ में भी रुकेगा. इस बीच यात्री बिहार स्कूल ऑफ योगा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जिससे उन्हें आध्यात्मिकता और ज्ञान में समृद्ध भारतीय विरासत से रूबरू होने का मौका मिलेगा.