होमफोटोबिजनेसअचानक इस नदी के किनारे मिला सोना, खोजने के लिए मच गया है लोगों में कोहराम, जानिए अब क्या है हाल

अचानक इस नदी के किनारे मिला सोना, खोजने के लिए मच गया है लोगों में कोहराम, जानिए अब क्या है हाल

अचानक इस नदी के किनारे मिला सोना, खोजने के लिए मच गया है लोगों में कोहराम, जानिए अब क्या है हाल
Profile image

By Local 18  Mar 17, 2023 7:33:24 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

बीरभूम नदी के किनारे सोना पाया जा सकता है. खबर फैलते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सोने की तलाश में कोई अपने हाथों से तो कोई फावड़े से नदी के किनारे खोद रहा है. घटना बीरभूम के परकंडी गांव की है.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

बीरभूम नदी के किनारे सोना पाया जा सकता है, इस खबर के फैलते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सोने की तलाश में कोई अपने हाथों से तो कोई फावड़े से नदी के किनारे खोद रहा है. घटना बीरभूम के परकंडी गांव की है. नदी की रेत में सोना मिलने की बात अविश्वसनीय है, लेकिन स्थानीय लोगों का यह दावा है. बीरभूम के मुररई थाने के परकंडी गांव के पास बांसलोई नदी बहती है. इस नदी में साल के अधिकतम समय पानी नहीं रहता है. हालांकि यह नदी मानसून के दौरान उफान मारती है और अब उस नदी के किनारे बहुत शोर है.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

सोना नदी की रेत में मिला- घटना कुछ दिन पहले की है. झारखंड के एक निवासी को दो दिन पहले उस नदी के किनारे से सबसे पहले सोने के गहने मिले थे. कई सोने के आभूषणों को देखने और पाने वाले वे पहले व्यक्ति थे. फिर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. झारखंड के पास बीरभूम के ग्रामीणों में से लोग नदी के किनारे जमा हो गए और सोना लेने के लिए दौड़ पड़े. कहा गया है कि यहां सोने के सिक्के जैसी कई गोल वस्तुएं मिली हैं.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

स्थानीय युवक सुजान शेख ने बताया कि दो दिन पहले यहां नदी की रेत में सोना मिला था. फिर खबर फैलते ही अलग-अलग जगहों से लोग आ गए और सोने की तलाश में जुट गए. कई लोगों को बहुत कुछ मिला हालांकि उसे अभी तक कुछ नहीं मिला है. अलग-अलग लोगों से मिली खबर के मुताबिक वो अब सोने की तलाश में आया है. लेकिन हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि ये सोने के गहने कहां से आए. ऐसा माना जाता है कि 'महेशपुर राजबाड़ी', जिनमें से अधिकांश बाद में सुबर्णरेखा नदी के पानी में डूब गए थे. उस राजबाड़ी से यह सोना सुबर्णरेखा नदी होते हुए बांसलोई नदी में आ सकता है. हालांकि यह अटकलें हैं.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

इस खबर के पता चलने के दो दिन बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुरारी में ब्लॉक एक के बीडीओ जाग्रत चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. किसी भी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए नदी किनारे पुलिस का पहरा लगाया गया है.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

अब सीमा के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है. रामपुरहाट के डिविजनल कमिश्नर ने कहा कि मामले की जानकारी एएसआई को दे दी गई है. उनकी टीम आएगी और घटना की जांच शुरू करेगी.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng