SUMMARY
राजस्थान की रियांबड़ी तहसील के गांव बनवाड़ा में बीते दिनों हुई शादी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस शादी में कुछ ऐसा हुआ जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. एक दामाद ने अपने ससुर की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई की थी. जानिए क्या है पूरा मामला?
बीते शुक्रवार को बनवाड़ा गांव में घनश्याम सिंह की भतीजी की शादी थी. शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर आया और दुल्हन को लेकर गया.
दरअसल दुल्हन के पिता नहीं हैं और जब वे जीवित थे, तो उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से हो.
इस मामले की जानकारी जब दूल्हे को हुई तो उसने अपने दिवंगत ससुर की इच्छा पूरी करने के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कराया.
इस शादी की खास बात ये भी रही कि यह शादी बिना किसी दहेज के संपन्न हुई है.
दूल्हे की ओर से शादी में कोई दहेज नहीं लिया गया. ये शादी केवल एक रुपया और नारियल नेग के रूप में पूरी हुई हालांकि टीके में वधु पक्ष की ओर से पांच लाख रुपए दहेज के रूप में पेश किए गए थे.