SUMMARY
गुजरात समेत पूरे भारत में मकरसंक्रांति और उसके आसपास के दिनों में काइट फेस्टिवल की धूम होती है. इस बार ऑटोमेटिक फिरकी और मोदी पतंग की मार्केट में डिमांड है. तस्वीरों में देखिए कौन कौन सी पतंग इस फेस्टिवल में मचा रही धूम?
मकरसंक्रांति के पर्व पर पतंग उड़ाने की सदियों पुरानी परंपरा है. गुजरात समेत अब कई राज्यों में अब लोग इस फेस्टिवल को मनाने लगे हैं. इस बार पतंग के चाहने वालों के लिए खास ऑटोमेटिक फिरकी (चरखी भी बोलते है) आई है. मोदी पतंग की भी डिमांड है.
पतंगबाज हाथ के जरिये अपनी लम्बी डोर फिरकी घुमाकर समेटता है. इस बार बैटरी से चलने वाली फिरकी पहली बार मार्केट में आई है. इसकी काफी डिमांड है.
मोदी पतंग के अलावा कई और पतंग के भी काफी चर्चे हैं. इनमें ड्रैगन, अप्पू, चांद, बार्बी डॉल, प्रिटेंड पतंग और मोदी पतंग की धूम है.
ऑटोमेटिक फिरकी की बैटरी तीन दिन चलती है. आप वापस उसको चार्ज कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
मकरसंक्रांति के दिन और आगे पीछे एक एक दिन लोग छत पर जाकर पूरे परिवार के साथ पतंग उड़ाते हैं. गुजरात में करोड़ों लोग इन दिनों छत पर जाकर पतंगोत्सव का मजा लेते हैं.