SUMMARY
चीन में भयानक तेजी से बढ़ते हुए कोरोना केस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है. केजरीवाल सरकार के तहत आने वाले दिल्ली के अस्पतालों ने कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है.
मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के LNJP अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल में जाकर कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया.
LNJP अस्पताल में केजरीवाल सरकार ने 450 बेड्स रिजर्व किए हुए हैं. ये बेड्स खास कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व हैं. आने वाले दिनों अस्पताल इन बेड्स की संख्या में इजाफा करेगी.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों में 8200 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए हुए हैं. इसके अलावा मेडिकल ऑक्सीजन की मौजूदगी को बढ़ाया गया है.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अकेले LNJP अस्पताल में 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज भर्ती थे.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि अस्पतालों की तैयारियां पूरी हैं. पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना के नए वेरिएंट से मुकाबला करने के लिए तैयार है.