SUMMARY
चेंबूर में शो मैंन राज कपूर के बंगले को गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट यूनिट गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया. कंपनी का कहना है कि वह इस जगह पर एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाएगा.
चेंबूर में शो मैंन राज कपूर के बंगले को गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट यूनिट गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया. कंपनी का कहना है कि वह इस जगह पर एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाएगा. यह साइट मुंबई के चेंबूर में देवनार फार्म रोड पर स्थित है.
शो मैंन राज कपूर के इस बंगले को देखने के लिए लोग आज भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. राज कपूर सुपरस्टार थे और कई लोग अब भी जानना चाहते हैं कि उनका ये बंगला अब कैसा दिखता है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज के सीईओ गौरव पांडे का कहना है कि हम इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और यह अवसर देने के लिए हम कपूर परिवार के हम आभारी हैं. पिछले कुछ सालों में प्रीमियम डेवलप्मेंट की मांग मजबूत रही है. यह प्रोजेक्ट हमें चेंबूर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगी.
कंपनी ने एक फाइलिंग में जानकारी दी है कि जमीन राज कपूर के कानूनी उत्तराधिकारी कपूर फैमिली से खरीदी गई थी. राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने कहा कि चेंबूर में यह आवासीय प्रॉपर्टी हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रखती है. हम इस स्थान के विकास के अगले चरण के लिए एक बार फिर से गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं.
मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने प्रीमियम मिक्स्ड - यूज वाले प्रोजेक्ट के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आरके स्टूडियो का अधिग्रहण किया था. यह प्रोजेक्ट इसी साल यानी 2023 में ही पूरा होने की उम्मीद है.