होमफोटोबिजनेसनवाबों के शहर में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, उत्साह चरम पर, लेकिन टिकट के लिए फैन्स परेशान

नवाबों के शहर में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, उत्साह चरम पर, लेकिन टिकट के लिए फैन्स परेशान

नवाबों के शहर में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, उत्साह चरम पर, लेकिन टिकट के लिए फैन्स परेशान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 28, 2023 5:52:49 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

India vs New Zealand: 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में T20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच होगा.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट लवर्स में टिकट बुक करने के लिए काफी जोश नजर आया. 28 जनवरी को सुबह 6 बजे से ही टिकट काउंटर पर भीड़ लग गई.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

मालूम हो कि मैच की टिकट बुक कराने के लिए काउंटर खुलने का वक्त 11 बजे था. दोपहर एक बजे तक इतनी भीड़ हो गई कि बीच में पुलिस को भी आना पड़ा.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

India vs New Zealand के टी20 मैच की ऑनलाइन टिकट की हार्ड कॉपी के लिए क्रिकेटर फैन्स को घंटों लाइन में लगना पड़ा. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेट नंबर दो ऑफलाइन टिकट मिले.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

वहीं जिन्होंने टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की थी उन्हें हार्ड कॉपी के लिए गेट नंबर दो से लेने के लिए कहा गया, जहां बहुत भीड़ थी. ऐसे में फैन्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

Ind vs NZ Match के लिए ऑनलाइन टिकट 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल रही थी. ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.

बिजनेस
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

वहीं ऑफलाइन टिकट की कीमत 1200 रुपये है. फैन्स मैच को देखने के लिए दूर- दूर से आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जज्बा बरकरार है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng