SUMMARY
Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी सुर्खियों में है. इनकी फोटोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी स्थगित हो गई है. शेरशाह की जोड़ी की शादी अब 7 फरवरी यानी मंगलवार को होगी.
पहले करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.
बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सूर्यगढ़ महल में हो सकती है. कहा जा रहा है कि इसके लगभग 10 किमी के आसपास के क्षेत्र में कोई आबादी नहीं है.
एक रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी से शादी करने के बाद समुद्र के किनारे एक आलीशान बंगले में रहेंगे. इसके लिए अभिनेता ने कथित तौर पर कुछ संपत्तियां देखी हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी फोटो भी वायरल हो रही हैं. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने अपने मेहंदी फंक्शन में अपने हाथ से सिद्धार्थ का नाम लिखवाया है.