SUMMARY
Momos Business : आम मोमोज से थोड़े अलग स्वाद वाले मोमोज कौन नहीं खाना चाहेगा.अगर आप मोमोज को चबाते हैं और उसमें पनीर ढूंढते हैं तो यह किसी अमृत से कम नहीं है.
Momos Business : सूरज बिस्वा नाम के युवक ने पनीर मोमो बनाकर हैमिल्टनगंज वासियों का दिल जीत लिया है.
Veg Momos, Chicken Momos, Mutton Momos के बारे में तो सभी जानते हैं. आइए अब इन सबसे अलग मोमोज के बारे में.
Paneer Momos का नाम कुछ लोगों ने सुना होगा, लेकिन हैमिल्टनगंज, कालचीनी जैसे छोटे शहरों में यह आम नहीं है.
सूरज बिस्वा के अनुसार अगर मोमो में सिर्फ पनीर का इस्तेमाल किया जाए तो उसे खाने का इतना मन नहीं करेगा.
मोमो को मक्खन, पनीर के टुकड़ों को हर तरह की सब्जियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है.
यहां एक प्लेट में आठ मोमो दिए जाते हैं. इस मोमो को आधे घंटे तक भाप में पकाया जाता है, तभी असली स्वाद समझ में आता है.
मोमोज के साथ झाल चटनी और मेयोनीज भी दी जाती है. एक प्लेट मोमोज की कीमत 80 रुपए है.