SUMMARY
Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने अब मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया है. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कितना खास है ये उद्यान और आम लोग कैसे कर पाएंगे इसका दीदार?
सरकार ने जिस‘मुग़ल गार्डन’ का नाम बदला है. वो राष्ट्रपति भवन के अंदर मौजूद है.
अब मुगल गार्डन का नया नाम ‘अमृत उद्यान’ होगा. ये नाम इसकी नई पहचान होगा.
आम लोगों के लिए ये अमृत उद्यान अगले 2 महीने तक खुला रहेगा.
31 जनवरी से 26 मार्च तक 12 बजे से 9 बजे तक अमृत उद्यान खुलेगा.
आम लोग ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी अपनी टिकटों को बुक करा सकते हैं.
अमृत उद्यान को तीन अलग हिस्सों में बांटा गया है. इनके नाम रैक्टेंगुलर गार्डन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन है.