SUMMARY
गाजियाबाद की एक सोसाइटी में लोगों ने पुराने कबाड़ और पेंट के डिब्बों से खुशबूदार फ्लावर गार्डन बनाया गया है. ऑरेंज काउंटी के सेक्रेटरी सुशील कुमार शर्मा ने News 18 Local को बताया एक गार्डन को तैयार करने में 3 महीने का समय लगा. आइए तस्वीरों में देखते हैं, इन 40 तरह फूलों को.
गार्डन को बनाने वालों ने फुलवारी में करीब 40 अलग अलग प्रजाति के फूल लगाए गए हैं.
इन गार्डन को ऑर्गेनिक तरीके से बनाया गया है. इसके साथ इसमें इस्तेमाल होने वाली कंपोस्ट को सोसाइटी में ही तैयार किया गया है.
कंपोस्ट में गोबर की खाद मिलाकर इन फूलों को पहले छत पर रखा उसके बाद सोसायटी परिसर में सुंदर ढंग से सजा दिया गया.
अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है ऐसे में इस गार्डन के जरिए यहां का माहौल भी ठंडा बना रहता है.
इस गार्डन में डॉग फ्लावर, ट्यूनिया फ्लावर, कैलिफोर्निया पॉपी, टाइगर पेंजी, गजेनिया आदि हैं.
सोसाइटी के हेड माली कंचन श्रीवास्तव ने बताया की पेंट के खाली पड़े इन डिब्बो में फूलों का खाद डालकर क्यारी तैयार करना एक बड़ी चुनौती थी.
इनकी खाद बनाकर इन बाल्टियों में डाला. मालियों के साथ मिलकर काम किया.
ये सुंदर फूल लोगों को पसंद आ रहा है.
इनमें से कुछ फूल एक साल का समय लेते हैं
कुछ फूल खिलने में डेढ़-दो महीने ले लेते हैं.