SUMMARY
लखनऊ में शाहरुख के जबरा फैन विशाल सिंह ने अपनी पत्नी रुचि सिंह के साथ इस फिल्म को देखने की पूरी तैयारी की है. शाहरुख खान के लिए विशाल और उनकी पत्नी की दीवानगी ऐसी है कि शाहरुख की हर फिल्म के साथ वह अपनी कार का लुक बदल देते हैं.
बॉलीवुड के बादशाह और किंग शाहरुख खान की एक्शन फिल्म पठान जल्द रिलीज होने जा रही है. फिल्म 25 जनवरी से सिनेमाघरों में लगेगी. शाहरूख की फिल्म को लेकर उनके फैन भी पूर्ण तरह तैयार हैं.
लखनऊ में भी उनके जबरा फैन विशाल सिंह ने अपनी पत्नी रुचि सिंह के साथ इस फिल्म को देखने की पूरी तैयारी की है. शाहरुख खान के लिए विशाल और उनकी पत्नी की दीवानगी ऐसी है कि शाहरुख की हर फिल्म के साथ वह अपनी कार का लुक बदल देते हैं.
शाहरुख की फिल्म के लिए पति-पत्नी कार का रंग बदल देते हैं. पूरी कार रंग जाती है. यही नहीं पति-पत्नी ने अपने पूरे घर को किंग खान का किंगडम बना दिया है. विशाल सिंह का घर म्यूजियम की तरह है, जिसमें आप जिधर भी नजर घुमाएंगे उधर बस शाहरुख ही शाहरुख नजर आएंगे.
घर की दीवारों से लेकर छत, बाथरूम, एसी, दरवाजे, टेबल और बेडरूम के तकिये से लेकर मंदिर तक में बस शाहरुख खान की फोटो हैं. किंग खान का असली जबरा फैन देशभर में अगर कोई है, तो विशाल सिंह और उनकी पत्नी रुचि सिंह हैं.
पठान फिल्म को लेकर विशाल सिंह का कहना है कि लंबे वक्त से एक फैन के तौर पर उन्हें शाहरुख खान की एक्शन फिल्म का इंतजार था, जो अब खत्म हो रहा है. ऐसे में मुंबई जाकर मराठा मंदिर थियेटर में पठान फिल्म देखेंगे.
वहां पर बॉलीवुड के कई लोगों को उन्होंने निमंत्रण दे रखा है. इसके अलावा पठान फिल्म को वहां वृद्धाश्रम और कुछ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ भी देखेंगे और मिठाइयां बांटेंगे.
विशाल मन्नत भी जाएंगे और वहां पर भी जश्न मनाएंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म पहले से ही हिट हो चुकी है. इसके गाने लोगों की जुबां पर चढ़कर बोल रहे हैं, जिस तरह दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े हैं उसी तरह पठान फिल्म भी रिकॉर्ड कायम करेगी.