SUMMARY
Shivamogga Airport : 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट का नाम कवि कुवेम्पु (Kuvempu) के नाम पर रखा गया है.
Shivamogga Airport : शिवमोग्गा एयरपोर्ट से शिवमोग्गा जिले और मध्य कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए हवाई यात्रा और आसान होगी.
एयरपोर्ट को करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. जिसमें से 449 करोड़ रुपए एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर और बाकी रकम एयरपोर्ट की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए खर्च की गई.
शिवमोग्गा एयरपोर्ट कर्नाटक का 9वां डोमेस्टिक हवाई अड्डा है. मैजूदा समय में कर्नाटक के डोमेस्टिक एयरपोर्ट बेंगलुरु, मैसूर, बल्लारी, बीदर, हुबली, कलाबुरगी, बेलगावी और मेंगलुरु में स्थित हैं. बेंगलुरु और मेंगलुरु दोनों हवाईअड्डे राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे भी हैं.
शिवमोग्गा एयरपोर्ट केंद्र सरकार की ओर से उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) योजना के तहत बनाया गया है.