SUMMARY
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले लोकायुक्त ने BJP विधायक के बेटे को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. देखिए फोटोस.
BJP के विधायक Madal Virupakshappa के बेटे प्रशांत मदल (Prashanth Maadal) को लोकायुक्त अधिकारियों ने ऑफिस में रिश्वत स्वीकार करते हुए पकड़ा
बेंगलुरु जल सप्लाई और सीवेज बोर्ड (BWSSB) के चीफ अकाउंट्स ऑफिसर के रूप में नियुक्त प्रशांत को राज्य के स्वामित्व वाले कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया.
मालूम हो कि चन्नागिरी क्षेत्र से विधायक और आरोपी के पिता एमएलए विरुपक्षप्पा केएसडीएल के अध्यक्ष हैं.
लोकायुक्त ने बयान में कहा कि उनके ऑफिस से 1.7 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है.
एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि कच्चे माल की खरीद के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष विरुपक्षप्पा की ओर से पैसा प्राप्त किए गए थे.
कहा गया है कि जाल शाम 6.45 बजे बिछाया गया था. केएसडीएल के अध्यक्ष और पैसे प्राप्त करने वाले आरोपी पिता और पुत्र हैं.