SUMMARY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी, मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. आइए देखते हैं कि प्रधानमंत्री और उनकी मां हीराबेन की खूबसूरत तस्वीरें, जिनमें रिश्ता देखते ही बनता है.
प्रधानमंत्री मोदी का अपनी मां हीराबेन की प्रति विशेष प्रेम था. जब भी वो गुजरात के दौर पर होते थे तो उनसे मिलने जाया करते थे.
प्रधानमंत्री की उनकी मां हीराबेन के साथ अक्सर खूबसूरत तस्वीरें आया करती थीं. हीराबेन तस्वीरों में उन्हें समझाती हुईं नजर आती थीं.
2014 में मोदी जब पहली बार बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आए थे तो वो आशीर्वाद लेने हीराबेन से मिलने पहुंचे थे.
अक्सर तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के साथ हंसते, मुस्कुराते और बात करते हुए नजर आते थे. हीराबेन अक्सर आशीर्वाद देते हुई नजर आती थीं.
एक बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को दिल्ली आवास पर बुलाया था. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आईं. जहां वो उन्हें साथ घुमाते और पार्क दिखाने नजर आए.
ऐसे कई मौके थे, जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से आशीर्वाद लेने गुजरात जाया करते थे. दोनों का रिश्ता बेहद भावुक था.