SUMMARY
Amrit Udyan: भारत सरकार ने हाल ही में मुगल गार्डन (Mughal Gardens) का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. आम लोगों के लिए अमृत उद्यान 12 फरवरी को खुल गया.
अगर आप भी अमृत उद्यान की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी टिकट कैसे बुक की जा सकती है.
इसके लिए आप ऑनलाइन https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx से टिकट बुक कर सकते हैं.
बिना ऑनलाइन बुकिंग के भी आपकी अमृत उद्यान में एंट्री हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको Rashtrapati Bhavan के गेट नंबर 12 के बगल में स्थित सर्विस डेस्क कियोस्क पर रजिस्टर करना होगा.
गार्डन की क्षमता सीमित है. इसलिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सलाह दी जाती है.
यहां आपको Tulip की 12 किस्में देखने को मिलेंगी. इसके आप हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन भी देख सकती है.