SUMMARY
Who is Rishi Sunak: ऋषि सुनक ने इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से साल 2009 में बेंगलुरु में शादी की थी. अब इनके दो बच्चे हैं. ऋषि सेल्फ़-मेड हैं. जानिए ऋषि की जिंदगी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां.
ऋषि भारतीय मूल की तीसरी पीढ़ी हैं. उनके दादा-दादी ने भारत के विभाजन से पहले ही पाकिस्तानी पंजाब के गुजरांवाला शहर से ईस्ट अफ्रीका के लिए पलायन किया था. वो बहुत सालों बाद इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन शहर आकर बस गए थे जहाँ 1980 में ऋषि सुनक का जन्म हुआ. इसी शहर में वो पले-बढ़े.
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवारों में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे है.
ऋषि सुनक ने इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से साल 2009 में बेंगलुरु में शादी की थी. अब इनके दो बच्चे हैं. ऋषि सेल्फ़-मेड हैं, वो अपनी वेबसाइट में कहते हैं. मैं एक सफल बिजनेसमैन करियर का आनंद लेने के लिए भाग्यशाली रहा हूं. उन्होंने बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म की सह-स्थापना की है. यह सिलिकॉन वैली से लेकर बैंगलुरु तक की कंपनियों के साथ काम कर रही है.
इस पद पर उन्होंने ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण कई लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. गुरुवार को लिज ट्रस (Liz Truss) ने महज 45 दिनों के अपने छोटे से कार्यकाल के बाद ब्रिटेन के प्रधान मंत्री का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया.
उनके इस्तीफे के साथ ही अब सबकी निगाहें एक बार भारतीय मूल के ऋषि सुनक पर टिकी हैं. CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में टोरी पार्टी के सदस्यों के बीच एक सर्वे हुआ है.
इसके नतीजों से पता चलता है कि ब्रिटेन में अगर अभी प्रधानमंत्री का चुनाव होता है, तो लिज ट्रस को ऋषि सुनक से करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.