SUMMARY
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी के फंक्शंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Kiara Advani और Sidharth Malhotra की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी. वेडिंग वेन्यु पर मेहमान भी पहुंच चुके हैं.
जैसलमेर का ये सूर्यगढ़ पैलेस काफी फेमस है. लोग दूर- दूर से यह ठहरने आते हैं. इस पैलेस के लिए बुकिंग कई दिनों पहले ही हो जाती है.
इस हफ्ते में सूर्यगढ़ पैलेस की बुकिंग सिर्फ 9 तारीख के लिए ही खुली है क्योंकि बाकी दिनों के स्लॉट फुल हो चुके हैं. इस दिन का किराया 22,000 रुपये है.
इसके बाद बुकिंग 12,13 और 14 फरवरी के लिए खुली है, इन दिनों के लिए किराया 30 हजार या इससे ज्यादा है.
कहा जा रहा है कि शादी के बाद रहने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है और वे इसे कियारा को गिफ्ट करेंगे.