SUMMARY
National Startup Day 2023: आज नेशनल स्टार्टअप डे है. आज हम आपको इस मौके पर एक देसी स्टार्टअप की कहानी बताने जा रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक अनोखा स्टार्टअप शुरू हुआ है. ये स्टार्टअप कोरोना के बाद पूरे अलग बिजनेस मॉडल पर काम कर रहा है.
कोरोना में अच्छे अच्छों की नौकरी चली गई और इसीलिए राहुल का यह EV स्कूटर रेंट बिजनेस मॉडल काम आ गया. कोरोना के दौरान और उसके बाद होम डिलीवरी का चलन बढ़ गया. राहुल किसी डिलीवरी बॉ से जो रेंट पर स्कूटर लेना चाहते है उनसे ना तो डिपाजिट लेते हैं ना तो कोई एडवांस.
इंदर नाथ और उनके जैसे कई साथियों का EVZEE नाम का इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप आज रोजगार का जरिया बना है. दरअसल, EVZEE के सीईओ राहुल ने 2018 में स्टार्टअप शुरू किया था और एक साल में ही कोरोना आ गया. बाद में जब उनको पता चला कि उनके ही करीबी ने कोरोना में बेरोजगार होने की वजह से अपनी जान दे दी तो आखिर अपना बिजनेस मॉडल ही चेंज कर लिया. इलेक्ट्रिक व्हीकल तो बनाते ही है लेकिन अब उसको रेंट पर देने का फैसला कर लिया.
सुबह से लेकर शाम तक अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर रेंट में देते हैं. अगर कोई 4 घंटे के लिए रेंट करना चाहे तो ₹200 और 8 घंटे के लिए ₹300 चार्ज करते हैं डिलीवरी बोय रेंट चुकाने के बावजूद भी रोज़ 500 से ₹1000 की कमाई आराम से कर लेता है.
बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज बैटरी 80 किलोमीटर तक चलती है. आज 23 हज़ार डिलीवरी बॉय राहुल से जुड़ना चाहते है.
अगर कोई पेट्रोल स्कूटर से डिलीवरी करता है तो प्रति किलोमीटर ₹6.50 जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल में ₹2 प्रति किलो मीटर खर्च पड़ता है और अगर राहुल के स्टार्टअप से कोई जुड़ता है तो उसको बाइक लेने का या स्कूटर लेने का कोई खर्चा ही नहीं.