SUMMARY
टाटा केमिकल, पीएनबी हाउसिंग, अरबिंदो फार्मा, धानुका एग्रीटेक के शेयर में तेजी की उम्मीद है. वहीं, सन फार्मा, एसबीआई कार्ड, सुप्रीम पेट्रो, वैभव ग्लोबल में गिरावट आ सकती है.
टाटा केमिकल: आमदनी 40 फीसदी बढ़ी, मार्जिन 16.6 फीसदी से बढ़कर 21.7 फीसदी हुई, शेयर में तेजी की उम्मीद है.
PNB हाउसिंग: लोन डिसबर्सल 21 फीसदी बढ़ा, नेट इंट्रस्ट मार्जिन 23 तिमाही में सबसे ज्यादा, शेयर में तेजी की उम्मीद है.
अरबिंदो फार्मा: USFDA ने Eslicarbazepine Acetate को मंजूरी दी, शेयर में तेजी की उम्मीद
एबी सन लाइफ: आमदनी 3 फीसदी, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 56 फीसदी
धानुका एग्रीटेक: शेयर बायबैक पर 1 नवंबर को होगी बैठक, शेयर में तेजी की उम्मीद
वेदांता: सरकार की ओर से राजस्थान गैस फैसिलिटी पर बड़ा फैसला संभव
इनफीबीम: आरबीआई ने कंपनी को पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस दिया
गोकलदास: आमदनी 28 फीसदी, मार्जिन 11.8 फीसदी, एक्सपोर्ट 24 फीसदी बढ़ी, तेजी की उम्मीद
अनुपम रसायन: आमदनी 25 फीसदी बढ़ी, मार्जिन में 4 फीसदी की तेजी
सन फार्मा: अमेरिकी यूनिट टारो के तिमाही नतीजे अनुमान से खबार, कंपनी को 6.8 मिलियन का घाटा हुआ
इंडस टावर, सुप्रीम पेट्रो और वैभव गलोबल के तिमाही नतीजे अनुमान से खराब रहें, शेयर में गिरावट संभव