SUMMARY
सैनिक हमेशा कठिन हालातों में रहकर देश और देशवासियों की सेवा करता है. अपनी जान की परवाह न किए बगैर न सिर्फ दुश्मन से लड़ता है, बल्कि हर खतरे के सामने सीना तानकर खड़े रहते हैं. सैनिकों के शौर्य से परिचित कराने के लिए सेना की C-60 टीम पूरे देश में दौरा करेगी.
इस C-60 टीम में 5 सैनिक अपनी बाइक से पूरे देशभर में यात्रा कर रहे हैं. उनका मकसद देश के लिए जान देने वाले सैनिकों के कार्य, शौर्य और स्मृति को श्रद्धांजलि देना होगा.
C-60 अभियान में 5 जवान 4 मोटरसाइकिलों पर देश भर में एक विशेष मिशन पर हैं. उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. इस यात्रा के दौरान जब ये जवान नागपुर पहुंचे तो इनका खास स्वागत किया गया.
इस मिशन में शामिल जवान गढ़चिरौली भामरागढ़ जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सी-60 कमांडो के जवान किस तरह से देश की सेवा कर रहे हैं? देश के इस हिस्से में क्या हो रहा है? इस बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इस अभियान को देश के चारों कोनों को कवर करते हुए 4 फेज में बांटा गया है. गुजरात के कोटेश्वर से बंगाल तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक जवान ट्रेवल करेंगे.
पिछले साल 27 दिनों की यात्रा में पूरे उत्तर भारत में 9000 किमी की दूरी तय की थी. अब वे चार राज्यों से होते हुए 22 दिन में 6500 किमी की दूरी तय कर रहे हैं.
इस यात्रा को पूरा करने के बाद कुल दूरी करीब 45 हजार किमी होगी. अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर सी-60 सेना के काम पर प्रकाश डालेंगे.