SUMMARY
India's 10 Richest in 2022: फोर्ब्स इंडिया ने भारत के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे टॉप रहने वाले उद्योगपति की कुल संपत्ति 12.30 करोड़ रुपये के करीब है. जबकि टॉप 10 की इस लिस्ट में एक महिला भी शामिल हैं. यहां पढ़िए पूरी लिस्ट.
सबसे अमीर उद्योगपतियों की टॉप 10 लिस्ट में 10वां नाम बजाज फैमिली का है. बजाज फैमिली के पास 1.19 लाख करोड़ रुपये की नेट वर्थ है.
इस लिस्ट में नौवें स्थान पर कुमार बिड़ला हैं. आदित्य बिरला ग्रुप के मालिक कुमार बिरला की कुल नेट वर्थ 1.23 लाख करोड़ रुपये की है.
इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स का नाम है. अशोक लीलेंड के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स के पास 1.24 लाख करोड़ रुपये की नेट वर्थ है.
सातवें स्थान पर दिलीप सांघवी का नाम है. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के मालिक दिलीप सिंघवी की कुल नेट वर्थ 1.27 लाख करोड़ रुपये की है.
छठवें स्थान पर ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल का नाम आता है. सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 1.34 लाख करोड़ रुपये की है.
पांचवें स्थान पर एचसीएल टेक्नोलॉजी के मालिक शिव नाडर का नाम आता है. शिव नाडर की कुल नेटवर्थ 1.75 लाख करोड़ रुपये है.
सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में चौथे स्थान पर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला का नाम है. साइरस के पास 1.76 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एवेन्यु सुपरमार्केट डी मार्ट चेन के मालिक राधाकृष्ण दमानी का नाम आता है. उनकी कुल नेटवर्थ 2.26 लाख करोड़ रुपये की है.
भारत के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर शख्स का नाम मुकेश अंबानी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 7.21 लाख करोड़ रुपये है.
फोर्ब्स इंडिया लिस्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा अमीर शख्स का नाम गौतम अडानी है. अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 12.30 लाख करोड़ रुपये है.