SUMMARY
Turkiye Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के तीन बड़े भूकंप आए. इस भूकंप में 4000 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं.
तुर्की की मदद के लिए भारत ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. देश ने NDRF की अपनी दो टीमों को भेजा है. तुर्की से भूकंप की भयावह तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सुबह-सुबह आए 7.8-तीव्रता के भूकंप के बाद से सीरिया और तुर्की के लोगों का बुरा हाल है. अभी मरने वालों की संख्या में और भी इजाफा की उम्मीद है.
देश में कई इमारतें ढह गई हैं. और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पूरे क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
इस मुसीबत के दौर में सहायता भेजने पर तुर्की ने भारत की तारीफ भी की है. भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत का तहेदिल से शुक्रिया किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसदीय दल की बैठक में तुर्की में आए भूकंप के बाद भारत की ओर से दी गई सहायता का जिक्र किया.