होमफोटोबिजनेसValentine Day पर स्पेशल ऑफर, 'करोड़पति' चाय वाला सभी सिंगल्स को फ्री में बांटेगा चाय

Valentine Day पर स्पेशल ऑफर, 'करोड़पति' चाय वाला सभी सिंगल्स को फ्री में बांटेगा चाय

Valentine Day पर स्पेशल ऑफर, 'करोड़पति' चाय वाला सभी सिंगल्स को फ्री में बांटेगा चाय
Profile image

By Local 18  Feb 9, 2023 2:11:34 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

अखबार और सोशल मीडिया पर भागलपुर बिहार में ग्रेजुएट चाय वाली खूब सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, भागलपुर के एक नौजवान की जिसने अपनी दुकान का बड़ा ही अनोखा नाम रखा है.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

नौजवान ने अपनी दुकान का नाम ही करोड़पति चाय वाला रख दिया. खास बात यह है की दुकान का नाम तो करोड़पति चाय है ही, लेकीन छोटी से रेहड़ी में अमूमन मध्यम वर्गीय के लोग ही चाय पीने आते हैं. यह चाय की रेहड़ी तिलकामांझी चौक से करीब 100 मीटर दूरी पर है. इसकी चुस्कियां लेने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहता है. करोड़पति चाय के दुकान को संचालित करने वाले का नाम दीपक यादव है.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

2 साल बंगलुरु में रहकर पढ़ाई की और ग्रेजुएट होने बावजूद बेरोजगारी से तंग आकर उन्होंने चाय बेचने का सोचा. बांका जिले के अमरपुर के छोटे से कस्बे से तालुक्कात रखने वाले दीपक का कहना है वे किसी भी काम को छोटा नहीं समझते और नौकरी के अभाव में करोड़पति चाय का स्टॉल लगा लिया.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

वहीं छोटे से स्टॉल का नाम करोड़पति रखने के पीछे का कारण दीपक ने बताया की करोड़पति हो या रोडपति चाय सभी के जीवन का हिस्सा जिसको देखते हुऐ उन्होंने अपनी रेड़ी का नाम करोड़पति रखा. अपनी चाय की खास बात उन्होंने बताई की शुद्ध दूध से चाय बनाई जाती है.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

वहीं आम जगहों से यह काफी सस्ता भी रहता है. साथ ही कहा की चाय के दूकान से ही उनका भरण पोषण होता है. जबकि करोडपति चाय के दुकान के नाम से लोग आकर्षित भी हो रहे हैं और धीरे धीरे जिले में इसकी चर्चा भी हो रही है.

बिजनेस
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

वहीं आम जगहों से यह काफी सस्ता भी रहता है. साथ ही कहा की चाय के दूकान से ही उनका भरण पोषण होता है. जबकि करोडपति चाय के दुकान के नाम से लोग आकर्षित भी हो रहे हैं और धीरे धीरे जिले में इसकी चर्चा भी हो रही है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng