SUMMARY
Dalits Enter Amman Temple: जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों के चलते तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में अनुसूचित जाति के सैकड़ों लोगों 80 साल में पहली बार एक मंदिर में प्रवेश किया. देखिए कैसे भारी सुरक्षा के बीच दलितों ने 80 साल में पहली बार इस मंदिर में किया प्रवेश?
29 जनवरी की देर शाम के दौरान, एसपी कार्तिकेयन और जिला कलेक्टर मुरुगेश के नेतृत्व में एससी समुदाय के सदस्यों ने थिरुवन्नामलाई जिले के थानमुदियानूर के थंडारामपट्टू के पड़ोसी गांव में स्थित मरियम्मन मंदिर की ओर मार्च किया.
बीते 80 सालों तक गांव के दलितों को कथित तौर पर पूजा के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश से वंचित रखा गया था.
इसको खत्म करते हुए प्रशासन ने पुलिस की मदद से 150 से अधिक लोगों ने मंदिर का दौरा किया और पुलिस सुरक्षा के साथ कल देवता की झलक प्राप्त की है.
अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने मंदिर में हाल ही में आयोजित एक दिवसीय पोंगल उत्सव में भाग लेने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि जब अधिकारी मामले की जांच करने गए, तो पता चला कि ये सच था.
इस प्रवेश का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने दो घंटे की बातचीत के बाद भी अधिकारियों से इस पर असहमति जताई.
पुलिस ने दलितों को अंदर प्रवेश करने और बैरिकेड्स लगाने की अनुमति नहीं देने पर मंदिर को बंद करने और सील करने की चेतावनी दी थी.