होमफोटोबिजनेसWPL में Mumbai Indians का शानदार प्रदर्शन, नीता अंबानी ने कहा- प्रेरित होंगी युवा लड़कियां

WPL में Mumbai Indians का शानदार प्रदर्शन, नीता अंबानी ने कहा- प्रेरित होंगी युवा लड़कियां

WPL में Mumbai Indians का शानदार प्रदर्शन, नीता अंबानी ने कहा- प्रेरित होंगी युवा लड़कियां
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 5, 2023 4:44:31 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

नीता अंबानी ने मुंबई में WPL 2023 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराकर अपनी टीम मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाया.

बिजनेस
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil stadium) में वुमन प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के उद्घाटन मैच में नीता अंबानी (Nita Ambani) की मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस का गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से मुकाबला था. मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रन बनाए.

बिजनेस
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

स्टेडियम में महिलाओं और पुरुषों दोनों ने महिला क्रिकेट का समर्थन किया. नीता अंबानी ने भी टीम को चीयर किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खेल के बाद के ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन किया. इस दौरान अंबानी ने कहा कि डब्ल्यूपीएल का ओपनिंग डे हमेशा याद रहेगा. यह बेहद खास दिन है और स्पोर्ट्स में महिलाओं के लिए एक खास क्षण है. डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनना रोमांचक रहा.

बिजनेस
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

उन्होंने यह भी आशा की कि WPL और ज्यादा महिलाओं को स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने में मदद करेगा. अंबानी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह देश भर की युवा लड़कियों को स्पोर्ट्स में शामिल होने, अपने सपने को साकार करने और अपने दिल की सुनने के लिए प्रेरित करेगा.

बिजनेस
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

मुंबई इंडियंस एक खास तरह का क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं- निडर और रोमांचक. टीम की खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. नीता अंबानी ने कहा कि जिस तरह से सबसे खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. उन्होंने captain Harman की भी तारीफ की और कहा कि Amelia Kerr का प्रदर्शन भी शानदार था.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng