SUMMARY
Budget 2023: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. कल वित्त मंत्री संसद में बजट 2023 पेश करेंगी. PM मोदी ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि निर्मला जी इन अपेक्षाओं को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगी.
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. कल वित्त मंत्री संसद में बजट 2023 पेश करेंगी. PM मोदी ने कहा ''मुझे पूरा भरोसा है कि निर्मला जी इन अपेक्षाओं को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगी. BJP के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट. मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे''.
बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ''आज बजट सत्र शुरू हो रहा है. अर्थ जगत में जिनकी मान्यता है उनकी आवाज आशा की किरण ला रही है. आज भारत की वर्तमान राष्ट्रपति संयुक्त सदन को पहली बार संबोधित करने जा रही हैं. उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और आज नारी सम्मान का भी अवसर है''.
उन्होंने कहा सदन में सार्थक चर्चा होने की उम्मीद है और भारत का बजट पूरी दुनिया को उम्मीदें देगा. भारत के बजट से ग्लोबल कम्युनिटी भी आशावान है. PM मोदी ने कहा कि अनिश्चित ग्लोबल माहौल में भारत का बजट आशावान है. पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है.
PM मोदी ने कहा ''ये सत्र कई मामलों में ऐतिहासिक है और राष्ट्रपति का अभिभाषण संसदीय प्रणाली के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा ''आज पूरे देश के लिए गौरव का पल है. आज नारी सम्मान का भी अवसर है.
सूत्रों के अनुसार इकोनॉमिक सर्वे में FY24 GDP ग्रोथ 6% से 6.8% का अनुमान लगाया जा सकता है. सर्वेक्षण में FY24 नॉमिनल GDP ग्रोथ 11% रह सकती है, जबकि रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी रह सकती है.