SUMMARY
इस साल 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया जाएगा. बजट तैयार करने वाली वित्त मंत्री की कोर टीम में वित्त मंत्रालय के ब्यूरोक्रेट्स (Bureaucrats) शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत अब 6 विभाग आते हैं, जिसमें आर्थिक मामले, खर्च, राजस्व, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्तीय सेवा और सार्वजनिक उद्यम विभाग शामिल हैं.
टी वी सोमनाथन वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग (Expenditure Department) के प्रमुख हैं और साथ है वह वित्त सचिव (Finance Secretary) भी हैं. उनका मुख्य काम सीतारमण को इन्फ्रा, कल्याणकारी योजनाओं, सब्सिडी, डिफेन्स आदि पर खर्च को अंतिम रूप देने में मदद करना होगा. इस दौरान वह वित्त मंत्री की सभी मंत्रालयों को राशि आवंटित करने में भी मदद करेंगे.
अजय सेठ (Ajay Seth)
आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) के प्रमुख हैं.वह कर्नाटक कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि बजट विभाग उनके विभाग के अंतर्गत आता है.
संजय मल्होत्रा राजस्व विभाग (Department of Revenue) के प्रमुख हैं. वह राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मल्होत्रा इस साल अक्टूबर से राजस्व विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में कार्यरत हैं. राजस्व सचिव के रूप में मल्होत्रा कर राजस्व अनुमानों एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स (direct and indirect taxes) से संबंधित अलग-अलग घोषणाओं में वित्त मंत्री की मदद करेंगे.
तुहिन कांता पाण्डेय सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के प्रमुख हैं और वह आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विनिवेश लक्ष्य (Divestment target) और निजीकरण योजना (Privatizations plan) निर्धारित करने में वित्त मंत्री की मदद करेंगे.
विवेक जोशी वित्तीय सेवा सचिव विभाग (Department of Financial Services secretary) के प्रमुख हैं. वह सार्वजनिक उद्यम सचिव अली रजा रिजवी के साथ पीएसयू बैंकों और कंपनियों से संबंधित किसी भी निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
वी अनंत नागेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) हैं और वह वित्त मंत्री सीतारमण की टीम के महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं. वह वैश्विक अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री का मार्गदर्शन करेंगे एवं डेटा और आर्थिक अनुमान भी शेयर करेंगे. बजट घोषणा से एक दिन पहले नागेश्वरन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगे.